छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के कारण बढ़ी ठंड
कोरबा/रायपुर/प्रथम आवाज न्यूज: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। मंगलवार दिनभर बादल रहने के बाद रायपुर में हल्की बारिश हुई। राजधानी के कई इलाकों में अभी भी हल्की बारिश हो रही है। बारिश के बाद तापमान में ठंडक आ गई है। सुबह से धूप नहीं निकली जिस कारण से दिन में भी ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक प्रदेश का मौसम ऐसे ही रह सकता है। विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोम के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है।
रायपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिसे दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। वहीं पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 19.6 डिसे दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिसे कम रहा। बिलासपुर व दुर्ग में भी अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिसे कम रहा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश की स्थिति निर्मित हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार 3 से 4 दिसंबर के बीच राज्य के तापमान में तेजी से गिरावट होगी। इस दौरान एक दो दिन राज्य में बारिश की भी संभावना है। इसके बाद राज्य के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होगी। 5 दिसंबर के बाद राज्य के कई जिलों में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। राजधानी रायपुर में ठंड का असर दिखते ही गर्म कपड़ों की खरीदी के लिए मार्केट में भीड़ लगने लगी है।
कोरबा जिले में मंगलवार की शाम ढलने के पहले हल्की बारिश के साथ आसमान में खूबसूरत नजारा देखने को मिला। इस दौरान कोयलांचल क्षेत्र में बादलों के बीच आसमान पर इंद्रधनुष का नजारा दिखा। आसमान पर इंद्रधनुष को देख लोगों के मन उत्साहित हो गया। जिले वासियों ने छतों पर चढ़कर इंद्रधनुष के नजारे को मोबाइल में कैद किया।
