छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला मंजर, मैनपाट जा रहे थे कार सवार 5 लोग, सड़क हादसे ने ले ली जान
अंबिकापुर/प्रथम आवाज़ न्यूज: अंबिकापुर नैशनल हाईवे-130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कटर से काटकर शव को बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक यह घटना ग्राम गुमगा थाना क्षेत्र में घटी है। जहां 1 दिसंबर सुबह 5 बजे अदानी गेस्ट हाउस के पास, उदयपुर के नजदीक रायपुर से अंबिकापुर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और ट्रक में घुस गई। यह हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा कार में फंसे शवों को निकालने की कोशिश की। शवों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। स्कोडा कार सवार युवकों में तीन के नाम दिनेश साहू, संजीव और राहुल बताए गए हैं। जबकि दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। युवकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में रखा गया है। वहीं परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार, जिसकी तलाश की जा रही है।