कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं कृषि मंत्री राम विचार नेताम शनिवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान फ्लोरामैक्स से पीड़ित महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई और अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करने लगी। देखते ही देखते कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ जमा हो गई। कार्यक्रम स्थल पर महिलाएं मंत्री जी से बात करने की जिद पर अड़ गईं।
हालात तब और गंभीर हो गए जब मंत्री राम विचार नेताम और उनके साथ मौजूद उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम समाप्त कर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। लेकिन मंत्री के काफिले को महिलाओं ने कार्यक्रम स्थल पर ही रोक दिया और मांगों को पूरा करने का दबाव बनाने लगीं। महिलाओं का कहना था कि जब तक उनकी समस्याओं का हल नहीं निकलता, वे मंत्री को यहां से जाने नहीं देंगी। मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद है।