कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रेलवे पुलिस ने छापा मारकर रेलवे टिकट की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। मामले में एक आरोपी मोहम्मद आरिफ शेख को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ दर्री जेलगांव चौक पर यूनिक ऑनलाईन चॉइंस सेंटर है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी यूजर आईडी से रेल टिकट बनाता था और उसकी बिक्री करता था। इसकी शिकायत मिलने के बाद रेलवे पुलिस हरकत में आई, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने उसके चॉईस सेंटर में छापा मारा और आरोपी गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी के कब्जे से कुल 9 टिकट बरामद हुए हैं जिनमें से चार नए और पांच पुराने टिकट है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।