चांपा-कोरबा फोरलेन मुख्य मार्ग देवलापाथ से कोथारी रोड पर उड़ रही धूल, राहगीरों के लिए बनी मुसीबत
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- चांपा-कोरबा मार्ग में फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य विगत वर्ष से किया जा रहा है। ठेका प्राप्त कंपनी द्वारा सुरक्षा नियमों को ताक पर रख कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जहां भी फ्लाई ओवर ब्रिज बन रहा है वहां मार्ग परिवर्तित किया गया है और उसमें किसी प्रकार का डामरीकरण नहीं किया गया है, और न ही पानी का छिड़काव किया जाता है, जिससे मार्ग धूल का गुब्बार हो गया है, जो किसी बड़ी दुघर्टना को न्योता दे रहा है। इस विषय को लेकर बीच-बीच में स्थानियों द्वारा आंदोलन भी किया गया, लेकिन हर बार समझाईस देकर कर मामले को टाल दिया जाता है। सड़क निर्माण में फ्लाई ऐश का यूज किया जा रहा है जो थोड़ा भी हवा चलने पर पूरा रास्ता धूल से भर जाता है जिससे मार्ग स्पष्ट दिखाई नहीं देता, जिससे आने जाने वाले राहगीर परेशान हैं।
आसपास के 8 से 10 गांव वाले धूल डस्ट, फ्लाई ऐश और धूल भरे रास्ते से परेशान है। जिससे कारण आक्रोश में आकर विशाल धरना प्रदर्शन और चक्काजाम करने का निर्णय लिया है। यदि 1 सप्ताह के भीतर यदि देवलापाठ से लेकर कोथारी तक के डायवर्जन रोड को डामरीकरण करके नहीं दिया गया तो विशाल चक्काजाम किया जाएगा।
देखें वीडियो –