घर से दूर बाड़ी में मिली युवक की लाश, गले पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है यहां ग्राम बसीबार में एक युवक की लाश घर से दूर बाड़ी में पड़ी हुई मिली है। शव के गले पर तार या रस्सी के निशान हैं। इससे गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार यह मामला पाली थाना क्षेत्र का है। ग्राम बसीबार में शोभा सिंह यादव का परिवार रहता है। रविवार सुबह जब परिवार सो कर उठा, तो 18 साल का बेटा अमन कुमार यादव घर में नहीं दिखा। जब पिता शोभा यादव उसे ढूंढने निकले, तो उसकी लाश गांव के ही दिलीप कुमार की बाड़ी में पड़ी हुई दिखाई दी। पिता ने तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई, और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।