कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रीवापार में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने यह कदम किन कारणों से उठाया है, इसका पता अभी नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रीवापार की है। मृतका का नाम कमलाबाई पटेल है। परिजनों की माने तो घर पर पति-पत्नी थे। बाकी सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। पति किसी काम से घर के बाड़ी में था, जब घर के अंदर घुसा तो देखा कि बरामदे म्यार में उसकी पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।
वहीं परिजनों ने बताया कि महिला लंबे समय से बीमार से थी जिसका इलाज चल रहा था। महिला ने कब कैसे और किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया यह उन्हें भी नहीं पता है। वही इस मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है।
घर में फांसी के फंदे पर लटकती मिली पत्नी की लाश, फैली सनसनी
- Pratham Aawaz
- May 16, 2024
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।