कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में घर घुसकर मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। आरोपियों के केरल भागने से पहले पुलिस ने दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी समेसिह गोड पिता स्व. रामसाय गोड उम्र 60 वर्ष निवासी उड़ान चौकी चैतमा, थाना पाली, ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 अगस्त को शाम करीब 7 बजे बोधराम पिता शंखराम अपने साला निवासी तेलसरा एंव अशोक उर्फ सोगू पिता शंखराम मिलकर लाठी डंडा लेकर एक राय होकर घर अंदर घुसकर मुझे लाठी डण्डा लात घुसा से तीनो मिलकर मारपीट कर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पत्नी श्याम बाई एवं लड़का जीवन सिंह बीच बचाव करने आये तो उनके साथ भी मारपीट की। दूकान के अंदर घूसकर तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाए।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पाली पुलिस ने आरोपी बोधराम पिता शंखराम उम्र 24 साकिन उडान चौकी चैतमा थाना पाली, अषोक उर्फ सोनू पिता षंखराम उम्र 22वर्ष साकिन उडान चौकी चैतमा थाना पाली को चौकी से 40 किलो मीटर दुर पहाड क्षेत्र पेंड्रा बार्ड ग्राम उडान मे पहुँच कर गिरफ़्तार किया एवं तीसरा आरोपी मनोज कुमार पिता सीमान सिंह गोंड उम्र 24 साल सा. तेलसरा चौकी चैतमा थाना पाली, का पता लगाने पर केरला भागने की फिराक मे होने की जानकारी मिलने पर पता तलाश किया जा रहा था। जिस की सूचना मिलने पर केरला भागने के पूर्व घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
