कोरबा: कोरबा जिले के विकासखण्ड पाली अंतर्गत ग्राम धतूरा में 29 दिसंबर 2020 में केजेएसएल कोल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा CSR मद से स्कूल बाउंड्री का काम करने का वादा किया गया था जो की 5 एकड़ के लगभग जमीन में होना था, जिसका भूमि पूजन 9 जनवरी 2021 को पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कँवर ने किया था।
इसके बाद 10 दिसंबर 2024 को कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत धतूरा के सरपंच प्रतिनिधि इंद्रावन सिंह पोर्ते, व्यास नारायण तिवारी, लक्ष्मी प्रसाद तिवारी, चैतराम केवट, नकुल सिंह पोर्ते, रूपलाल राठौर, रवि कुमार राठौर, पदुम कौशिक, बिहार कौशिक, ज्ञानेंद्र कौशिक, दिनेश कौशिक, विक्रम जांगड़े एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे।