कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के एक शराब में बंदूक की नोक पर लूटपाट की वारदात सामने आई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक गोपालपुर स्थित शराब दुकान में वारदात हुई है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि 3 लुटेरे बंदूल की नोक पर शराब दुकान के भीतर घुसते हैं, और डेढ़ लाख रुपयों के साथ ही कुछ महंगी शराब को पार कर देते हैं। पहले तो युवकों ने बंद शराब दुकान से शराब लेने के बहाने पहले चौकीदार को झांसे में लेते हैं फिर इस घटना को अंजाम देते है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है।