कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के गोकुल नगर गौठान में 6 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से गौठानों में गायों की मौत हो रही है। प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे गौठानों में खास तौर गायों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई है, लेकीन यहां लापारवाही सामने आ रही है।
पिछले 5 दिनों में गौठान में चारे-पानी की कमी होने की बात सामने आई है। केयरटेकर बताया कि कुछ दिनों पहले एक गाय ने बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया. हमले में गाय के बच्चों की मौत हो गई. कुत्तों ने गाय को भी घायल कर दिया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. एक और गाय ने भी बच्चे को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के बाद गाय और उसके बच्चे दोनों की मौत हो गई. इस तरह से लगातार मवेशियों की मौत हो रही है। इस मामले में नगर निगम के अधिकारी ने कड़ी से कड़ी जांच करने की बात कही है।