गेवरा खदान के भीतर रेलवे साइडिंग में बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के एसईसीएल गेवरा खदान में हादसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। खदान के अंदर रेलवे निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां मिट्टी धसकने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद से खदान में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक खदान के अंदर त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन नामक ठेका कंपनी द्वारा रेलवे साईडिंग गेवरा में ड्रेनेज का काम किया जा रहा है। कंपनी के दो मजदूर विशाल नायक और दशरथ नायक झारखंड निवसी, एबी कोल स्टॉक के पास काम रहे थे इसी दौरान मिट्टी धसकने से दोनों मजदूर मलबे में दब गए, जिन्हें आनंद-खनन में निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां विशाल नायक ने दम तोड़ दिया। वहीं दशरथ नायक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
मृतक के साले ने बताया की मृतक और घायल दोनों सगे भाई हैं। मृतक उसका जीजा है और वह तीनों ठेका कर्मी है। विशाल नायक उसके बड़े जीजा हैं और शादी को कुछ ही साल हुए हैं। जहां काम करने साला जीजा यहां आए हुए है। आपको बता दें कि इससे पहले भी गेवरा क्षेत्र में कई हादसे हो चुके हैं। जिससे सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं।