कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के शारदा विहार मुड़ादाई तालाब के पास नाबालिग पर चाकू, डंडा और बेल्ट से हमला करने वाले चार नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 17 वर्षीय प्रार्थी चौकी उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि बीती रात 09.00 बजे के आसपास यह अपने दोस्त के साथ घुमने के लिए मुड़ादाई तलाब की ओर जा रहा था जैसे ही चिमनीमट्ठा फर्नीचर गोदाम के पास पहुंचा था, वहां पर पहले से ही इसके मोहल्ले के 04 नाबालिक बच्चे आपस में गाली गलौच कर जोर-जोर से बात कर रहे थे तब यह उन्हें किसको गाली गलौच कर रहे हो की बात बोला तब नाबालिक अपचारी बालकगण 4 नफर एक साथ मिलकर तुम कौन होते हो पुछने वाला की बात कहते हुए इसे गंदी गाली गलौच कर जान से मारने के नियत से चाकू से, डंडा से तथा बेल्ट से मारपीट करने का रिपोर्ट दर्ज कराया।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर चौकी प्रभारी मानिकपुर उनि प्रेमचंद साहू के नेतृत्व विवेचना कार्यवाही करते हुए 4 नाबालिक अपचारी बालकगण के विरूद्ध प्राण घातक हमला करना सबूत पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त चाकू बेल्ट एवं लकड़ी का डंडा को जब्त किया गया है।