सारंगढ़/प्रथम आवाज न्यूज: भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर एवं प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के नेतृत्व तथा ज़िला अध्यक्ष सुभाष जालान के मार्गदर्शन में सारंगढ़-बिलाईगढ़ ज़िला में गाँव चलो अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी भाजपा नेताओ को गाँव गाँव जाने का ज़िम्मेदारी मिला है, जिसके अनुसार सभी नेतागण मोदी सरकार एवं राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन भलीभाँति हो रहा है या नहीं तथा विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र की स्थिति का चिंता करेंगे।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज सारंगढ़ विधानसभा के युवा नेता प्रदेश मंत्री भाजपा अजा मोर्चा हरिनाथ खुंटे भेड़वन गुडेली मंडल के ग्वालिनडीह गाँव पहुँचे। जहां पर नेता खुंटे ने महिला समूह के सदस्यों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया साथ ही महतारी वंदन योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया के विषय में भी जानकारी दिया।
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टि से भाजपा अपने सभी नेताओं को मतदान केंद्र में तैनात करने का योजना बनाया है।