कोरबा/हरदीबाजार: विकास खंड पाली अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदीबाजार में रविवार रात को ग्राम चोंढा निवासी गर्भवती महिला राजेश्वरी आर्मो पति शिव आर्मों को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन प्रसव के लिए हरदीबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। रात्रि पाली में जहां दो स्टाफ नर्स प्रीति देवांगन एवं सहयोगी नर्स उपस्थित थे दोनों ने गर्भवती का सही प्रसव कराने के ऐवज में नगद पांच हजार रुपए की मांग किया गया । अन्यथा प्रसव नहीं कर पाएंगे,जिसकी शिकायत सामने आया यह जानकारी गर्भवती महिला के परिजन इतवारा बाई ने बताया रविवार रात्रि को दो स्टाफ नर्स ने पांच हजार की मांग किया और अभी तुरंत चाहिए सुबह शिफ्ट बदल जायेगा ऐसा नर्स के द्वारा बोला गया,इसी तरह कुछ दिन पूर्व भी नर्स प्रीति देवांगन ने प्रसव कराने के ऐवज में सावित्री जगत से भी रात्रि में दो हजार रूपए लिया था । जिसकी शिकायत पर ग्राम सरपंच अनुसुइया कंवर,पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर,कोटवार लखन दास महंत व पंच सावित्री जगत ने अस्पताल पहुंच कर हितग्राही से पूछ ताछ किया । सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर ने बताया कि आए दिन प्रा स्वा केंद्र हरदीबाजार में खास कर रात के समय स्टाफ नर्स के द्वारा डीलवरी कराने के ऐवज पर पैसा की मांग करने की शिकायत मिला है जिसकी लिखित शिकायत पंचायत के द्वारा सहायक चिकित्सा अधिकारी युधेश सांडे को सौंपा गया है ।
सहायक चिकित्सक डां.युधेश सांडे:- सरपंच हरदीबाजार के द्वारा लिखित शिकायत मिला है इस पर तुरंत संज्ञान लेकर रात्रि पाली में कार्यरत दोनों स्टाफ नर्सें को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है,साथ ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी जायेगी जिससे इस तरह की पुनरावृत्ति न हो ।