कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत पुरेना नदी में निर्माणधीन रेल्वे ब्रिज के पास अज्ञात युवक की लाश तैरते हुई मिली। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर हुई है, और जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक़ यह घटना बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत की है। वहीं मृतक की पहचान नही हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। मामले में हत्या या आत्महत्या मामले की जांच की जा रही है।