कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का दौर जारी है। कोरबा-बिलासपुर नैशनल हाइवे में 24 घंटे में दो दर्दनाक हादसा हुआ है। पाली के मुनगाडीह में ट्रक की ठोकर से बिलासपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत होने के बाद, डुमरकछार के पास फिर एक हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार पिता और पुत्र को चपेट में ले लिया,जिससे दोनों की सांसे उखड़ गई।
पहली घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुनगाडीह मार्ग में घटी है। जहां ट्रेलर ने एक बाइक सवार दो युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं ट्रेलर चालक मौका पाकर फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। वहीं शव को कब्जे में लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान नेहरूनगर निवासी श्यामलाल रामानी 60 वर्ष के रुप में हुई है। पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
दूसरी घटना पाली थाना इलाके के डूमरकछार के पास हुई थी।कोरबा-बिलासपुर नेशनल हाइवे में शनिवार को लापरवाह ट्रक चालक ने पारिवारिक कार्यक्रम से घर वापस लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया था. इस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 10 साल के मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चे को एम्बूलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था, जहां इलाज के दौरान आज सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया। मामले में पाली थाना प्रभारी चमनलाल सिन्हा ने बताया कि हादसे में पिता और पुत्र दोनों की मौत हो गई है।
खून से लाल हुई सड़क, 24 घंटे के भीतर नेशनल हाईवे मार्ग में मासूम सहित 3 लोगों की उखड़ी सांसे
- Pratham Aawaz
- April 8, 2024
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।