खून से लाल हुई सड़क: बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। यहां फिर एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। तिवरता कोसाबाड़ी के पास तड़के सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं मृतक की पहचान खिलेंद्र चौबे बांधाखार नुनेरा निवासी के रूप में हुई है। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेजा गया है, मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।