खम्भे से टकराई स्कूली बच्चों से भरी वैन, 7 बच्चे घायल
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रही वैन हादसे का शिकार हो गई । इस हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए, वहीं 2 बच्चों को मामूली चोंटे आई हैं। आनन फानन में बच्चों को दीपका स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक दीपका स्थित सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल की लगभग 11 बजे छुट्टी होने के बाद वैन बच्चों को घर छोड़ने प्रगति नगर जा रही थी। इस दौरान प्रगति नगर स्नेह मिलन क्लब के पास मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे बिजली खंभे में स्कूल जा टकराई। वाहन चालक का कहना है कि गाड़ी की स्टीयरिंग पहले से ही खराब थी इस कारण से यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला और निजी वाहन से तुरंत अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुए। बच्चों को दीपका स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि वैन की स्पीड 30 से 40 थी। वैन प्राइवेट थी और 17 साल का नाबालिग चला रहा था। चालक की मानें तो वैन पर सात लोग सवार थे। उसने बताया कि किसी बच्चे के पास उसका मोबाइल था , जिसे ड्राइवर मांग रहा था। इसी दौरान अचानक स्टीयरिंग खराब हो गया और सड़क किनारे बिजली के खंभे में जा टकरा गई।