कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में अवैध गतिविधियों पर दीपका पुलिस के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गेवरा खदान में गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले पर कार्यवाही करने में दीपका पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
सात अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व गेवरा खदान से डीजल चोरी कर रहे हैं, उक्त सूचना के आधार पर दीपिका पुलिस की टीम घटना स्थल पहुँचे जहां पुलिस को आता देख चोर भाग गए, मौक़ा से चोरी किए गए 7 डिब्बों में कुल 245 लीटर डीजल को जप्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई है एवं फ़रार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।