खदान में बड़ा हादसा: खाई में गिरा डंपर वाहन, जोरदार धमाके से मचा हड़कंप
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा एसईसीएल (SECL) की गेवरा कोल माइंस में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। यहां खदान के भीतर कोयला खनन में लगे 240 टन क्षमता वाले डंपर 70 से 80 फीट खाई में जा गिरा, गिरने के बाद डंपर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। बीती देर रात हुए इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक गेवरा के पार्था फेस में यह भयानक हादसा हुआ है। खदान के कुछ क्षेत्रों में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ है। खाई में गिरने के बाद डंपर चालक पुष्पराज किसी तरह वहां से बाहर निकले, लेकिन इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अधिकारी कर्मचारी पहुंचे, जिसके बाद चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।