कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के एसईसीएल खदान में कोयला सैंपलिंग को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। यहां खदान के टेक्निकल ऑफिसर से मारपीट की गई है। विवाद के बाद कोयला डिस्पैच ठप हो गया। टेक्निकल ऑफिसर ने इस मारपीट की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार घटना 15 अगस्त को दोपहर के वक्त की है। ड्यूटी पर कार्यरत जूनियर टेक्निकल ऑफिसर रूपचंद देवांगन के द्वारा सैंपल जांच के लिए ट्रक क्रमांक (CG 10 BQ 4590) को सैंपलिंग पॉइंट पर रोकने के लिए कहा गया था। लेकिन चालक ने जांच में सहयोग देने की बजाय जांच कराने से मना कर दिया। जिसके बाद रूपचंद ने उक्त वाहन को बूम बैरियर के पास रुकवा दिया। तब चालक ने फोन कर रोशन ठाकुर और लाला, सौरभ, को बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज कर जान की धमकी देते हुए मारपीट को अंजाम दिया। ऑफिसर रूपचंद देवांगन ने मामले की लिखित शिकायत विभाग के अधिकारियों को देने के साथ साथ पाली थाना में दिया है।