कोहड़िया में दो पक्षों में जमकर मारपीट, दशहरा देखने गया था परिवार, मारपीट में महिला सहित कई घायल, देखें वीडियो….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा-दर्री मार्ग पर स्थित ग्राम कोहड़िया में कल आयोजित दशहरा देखने आये एक परिवार के लोगों के साथ स्थानीय युवकों ने जमकर मारपीट कर दी। जिसमें परिवार के महिला सहित कई युवक घायल हो गए हैं। घायल पीड़ित पक्ष ने पुलिस थाना में मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना ग्राम कोहड़िया की है। प्रार्थी सूर्यप्रकाश पटेल पिता प्रभुदयाल पटेल 28 वर्ष निवासी बरमपुर ने दी गई लिखित शिकायत में बताया कि दिनांक 17 अक्टूबर को वह अपने परिवार के साथ ग्राम कोहड़िया दशहरा देखने रात्रि 9 बजे गया था, साथ में भाई ओम प्रकाश पटेल, चन्द्रप्रकाश पटेल, मनीष विश्वकर्मा, सत्यम पटेल और मौसी इतवारिन बाई एवं अमित पटेल, गोयंत पटेल, विनय यादव आदि लोग साथ में थे।


रात्रि करीब 12:30 बजे कुछ लड़के सत्यम पटेल को पीछे से मारपीट किये तब सत्यम उसे फोन करके मारपीट की जानकारी दी। तब वह ओम प्रकाश, चन्द्र प्रकाश, मनीष, इतवारिन बाई, अमित, गोयंत, विनय आदि लोग गये। जहां ग्राम कोहड़िया के सोनू पटेल, अभय निषाद, प्रियेश देवांगन और उनके अन्य पांच-छह लड़के लोग मां-बहन की गंदी-गंदी गाली दी, जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में पहनने वाला चुड़ा, डण्डा और हाथ-मुक्के से मारपीट किये। जिसमें महिला सहित परिवार के सभी को गंभीर चोटें आईं हैं। पीड़ित पक्ष ने मामले में लिखित शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।