कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म करने के बाद हत्या को लेकर हर तरफ विरोध जारी है। आरोपियों को फांसी देने की मांग डॉक्टर संगठन समेत विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोग कर रहे हैं।
जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर इस घटना के बाद काफी आक्रोशित है और विरोध में कैंडल मार्च निकाला जिला मेडिकल कॉलेज परिसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैंडल मार्च के बाद सभी ने घटना की निंदा की और भारत सरकार से मांग की है कि दोषियों को दंडित करने के साथ पश्चिम बंगाल सरकार की भी खबर लेना चाहिए। आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इसके विरोध में कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुबह से ही विरोध कर हड़ताल पर रहेंगे। ओपीडी सुविधा बंद रहेगी। वहीं आपातकालीन सुविधा उपलब्ध रहेगी।