कोरबा: हसदेव नदी में थैले में मिला महिला का कटा हुआ सिर और अन्य हिस्से, मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक की टीम, जांच पड़ताल जारी…
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएसईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत झोपड़ी पारा श्मशान घाट के पास पुराना फिल्टर हाउस हसदेव नदी में बहते हुए थैले में एक महिला का कटा हुआ सिर बच्चों को मिला। बच्चे नदी में मछली पकड़ रहे थे इस दौरान उनके हाथ में एक झोला आ फंसा जिसे खोल कर देखने एक महिला का कटा सिर दिखा। बच्चों ने तत्काल इसकी जानकारी बड़ों को दी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कटे सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के अनुसार थैला खोलकर देखा गया तो उक्त थैले में एक मुंडी जिसमें बड़े-बड़े बाल थे, कलाई का एक हिस्सा तथा एक पंजा जो काले मेरून कलर की कथरी या गद्दे के कवर में लपेटा था जिसके साथ एक समीज एवं गुलाबी रंग का टॉप मिला जिसमें Lovely Earth Tones और कपड़े के टैग में ATHIYA लिखा है। संभवतः 1.5 से 2 माह पूर्व की घटना बताई जा रही है। पुलिस ने अपील की है कि जिला कोरिया महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एवं कोरबा में पिछले चार पांच माह पूर्व के ऐसे गुम इंसान जिसमें गुमशुदा महिलाओं के ऐसे मामले जिनमें गुम इंसान या अपहरण के ऐसे मामले जिनमें महिला दस्तयाब नहीं हुई हो, संबंधित थाना या व्यक्ति पुलिस चौकी सीएसईबी से संपर्क कर कपड़े के आधार पर मृतिका की पहचान कर सकते हैं। घटना के संबंध में मर्ग क्र. 13/25 कायम कर बाद पंचायतनामा पीएम के लिए रवाना किया गया है। कपड़े के आधार पर पता तलाश करने से महिला की पहचान हो सकती है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।