Email : prathamaawaz@gmail.com

Contact : +91 8817704448

Address: In front of Little Step School SECL main road Korba (CG)

“समाचार की पहली आवाज़.

कोरबा:  सराफा कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, दो सगे भाईयों ने शातिर बदमाश के साथ मिलकर रची थी साजिश, दुकान लूटकर बनना चाहते थे अमीर, ऐसे पकड़े गए आरोपी

कोरबा:  सराफा कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, दो सगे भाईयों ने शातिर बदमाश के साथ मिलकर रची थी साजिश, दुकान लूटकर बनना चाहते थे अमीर, ऐसे पकड़े गए आरोपी

कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज:  कोरबा जिले के लालू राम कॉलोनी में रविवार की रात अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी गई थी, और वारदात के बाद आरोपी व्यापारी की कार लेकर भाग निकले थे। इस पूरे मामले में मृतक के ड्राईवर और उसका भाई ही मास्टरमाइण्ड निकले। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि लालू राम कॉलोनी में 5 जनवरी की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी गई और घर में रखी क्रेटा कार कमांक JH-01 CC-4455 में मृतक गोपाल राय सोनी की अटैची एवं उनकी पत्नी का मोबाईल लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कर्मचारियों तथा एफएसएल कोरबा मोबाईल यूनिट डाग स्कायर्ड सहित मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल बारीकी से जांच की गई। शहर के बीचो बीच घटित सनसनी खेज एवं नृशंस हत्याकाण्ड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ० संजीव शुक्ला को घटना से अवगत कराते हुए अपने सतत् पर्यवेक्षण में मा.पु.से./रा.पु.से. संवर्ग के 02-02 तथा अराजपत्रित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी वर्ग के 80 से अधिक पुलिस कार्मिको में से 14 टीमों को अलग-अलग टॉस्क देकर आरोपियों की पतासाजी में लगाया गया।

घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो मे 2 व्यक्तियों के नकाबपोश हालत में देखे जाने की पुष्टि होते ही अलग अलग टीमों द्वारा शहर के विभिन्न रास्तो के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण एवं अज्ञात नकाबपोशों की पतासाजी के लिए अलग अलग विवेचना टीमें रवाना कर विभिन्न संदेहियों से पूछताछ एवं सूचना तंत्र को सकिय किया गया। इस दौरान 370 से अधिक सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच की गई। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुआभठ्ठा निवासी मोहन मिज के हाथ में चोट लगी है। वहीं घटना स्थल के निरीक्षण में जिस तरह मौके पर रक्त स्त्राव हुआ था और घटना में हुण्डई क्रेटा कार में रक्त के धब्बे पाये गए थे उससे संदेही मोहन मिंज पर संदेह हाने पर हिरासत में लेकर पूछताछ कि गई लेकिन वह अपनी घटना स्थल पर उपस्थिति से इंकार करता रहा। मोहन मिंज के बाए हाथ की मध्यमा अंगुली में लगी चोट के बारे मे टाईल्स काटते समय धोखे से कट जाना बताया परन्तु कब कहाँ टाईल्स का काम कर रहा था नही बता सका। लगातार पूछताछ करने पर उसने वारदात का राज खोल ही दिया।

मोहन मिंज ने पूछताछ में बताया कि उसके मोहल्ले कुंआ भठ्‌ठा का रहने वाला सूरज पुरी गोस्वामी जो पहले गोपाल राय सोनी की गाड़ी चलाता था परिचित है एक दिन बोला कि प्लान करके गोपाल रॉय सोनी के यहां चोरी करते है और अभी गोपाल राय सोनी के यहां उसी का भाई आकाश ड्रायवरी करता है वह भी मदद करेगा अगर सेठ के दुकान की चाबी मिल जाये तो हम लोगों को खूब सारा सोना-चांदी, रूपए पैसे मिल जायेंगा लेकिन दुकान की चाबी सेठ अपनी अटैची में लेकर चलता है। लगभग 1 महीने पहले सूरज ने अपने भाई आकाश से भी मिलवाया और आकाश बोला कि जब सेठजी अकेले घर में रहेगें और नचिकेता भईया बाहर चले जायेगें तब मैं खबर कर दूंगा आप लोग डरा धमका कर चाभी ले लेना और एस.एस प्लाजा स्थित सेठ जी की दुकान अमृता ज्वेलर्स से चोरी करेगें तो बहुत सारा सोना-चांदी मिल जायेगा। सूरज और आकाश की योजना के अनुसार हम लोग प्लानिंग कर रहे थे कि 5 जनवरी को आकाश ने सूरज के माध्यम से खबर दी तब यह नीला जिंस शर्ट और में कलॅर का जैकेट पहनकर चेहरा छिपाने के लिए मंकी कैंप लगाकर सेठ के घर के बगल में जहाँ निर्माण कार्य चल रहा है सूरज के साथ छिपकर बैठे थे इस बीच आकाश ने फोन करके बताया कि अभी घर में सेठ और सेठानी ही है जिस पर घर में दिवार के सहारे उतरकर गोपाल राय सोनी के घर कमरें में गये। योजना थी कि अटैची में रखी चाभी लेकर भाग जायेगें लेकिन सेठजी के हॉल के भीतर बने मंदिर तरफ आने पर सूरज पुरी गोस्वामी ने सेठजी को धकेल दिया फिर हम लोगो ने सेठजी को मिलकर दबोचने का प्रयास किये लेकिन सेठ के बीच बचाव करने पर सूरज ने अपने साथ रखे चाकू से अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया सूरज के ताबड़ तोड़ चाकू चलाने से मेरी बायें हाथ की बीच वाली उंगली में गहरी चोट आ गयी और सेठ जी भी घायल होकर नीचे फर्श पर गिर पड़े फिर हम लोग डर गये इस बीच आकाश ने फोन किया कि तुम लोग जल्दी भागों नहीं तो पकड़े जाओगें। भागते समय अंटी का मोबाईल तथा सेठ जी का मोबाईल अटैची और डीवीआर लेकर सूरज कमरे के बाहर आयें और गैरेज में रखी सेठ जी की कार जिसें सूरज चला रहा था और मैं बैठा था निकलकर घटना स्थल से राताखार होते हुए बालको गये फिर गाड़ी खड़ा करके अपने-अपने घर आ गये।

आरोपी मोहन से मोबाईल, सेठ जी की पत्नि से छीना गया मोबाईल बरामद किया गया। साजिश में शामिल आकाश पुरी गोस्वामी (मृतक के वर्तमान चालक) से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया उससे अन्य बटनदार मोबाईल बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही फरार हो गया है जिसकी तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।

गिरफ्तार आरोपी-

01. आकाश गिरी गोस्वामी पिता जगदीश पुरी गोस्वामी उम्र 24 वर्ष निवासी मकान नं 107, कुआभट्ठा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा।

02. मोहन मिंज पिता गोपाल मिंज उम्र 23 वर्ष निवासी कुआभठ्‌ठा चौकी मानिकपुर थाना

अब तक की जांच में पाया गया कि मृतक गोपाल राय सोनी के यहां ड्राईवरी काम करने वाले दोनों भाईयों सूरज पुरी गोस्वामी एवं आकाश पुरी गोस्वामी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मोहन मिंज के साथ मिलकर गोपाल राय सोनी के घर से अंमृता ज्वेलर्स कि चाभी चुराकर उसी की क्रेटा कार में जाकर जेवरात् नगदी चोरी करने कि योजना बनाई गई थी, परन्तु पहचान हो जाने से गोपाल राय सोनी के साथ हुए संघर्श मे धारदार हथियार से सुरज एवं मोहन मिंज ने मिलकर हत्या कर दी।

इस सनसनी खेज एवं चुनौती पूर्ण अंधे कत्ल के खुलासे में निरीक्षक प्रमोद डनसेना थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर, निरीक्षक मोतीलाल पटेल थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी कुसमुण्डा, निरीक्षक अभिनवकांत सिंह थाना प्रभारी बालको, निरीक्षक युवराज तिवारी थाना प्रभारी उरगा, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी सायबर सेल बिलासपुर, उप निरीक्षक अजय सोनवानी प्रभारी सायबर सेल, उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू थाना प्रभारी दीपका, उप निरी जितेन्द्र यादव प्रभारी चौकी सीएसईबी, उप निरीक्षक परमेश्वर राठौर, सउनि राम पाण्डेय, सउनि अजय सिंह, सउनि महिपाल सिंह, सउनि कुलदीप तिवारी, सउनि अनिता खेस, (सायबर सेल कोरबा से प्र.आर. गुनाराम सिन्हा आर. प्रशांत सिंह, आर. डेमन ओगरे, आर. विरकेश्वर प्रताप सिंह, आर. रवि कुमार चौबे, आर. सुशील यादव, आर. आलोक टोप्पो, म. आर. रेणु टोप्पो) प्र.आर. नरेन्द्र रात्रे, प्र.आर. दिलीप झा, प्र.आर. संतोष तिवारी, प्र.आर. चन्द्रशेखर पाण्डेय, प्र. आर. सुधांशु शर्मा, आर. विपिन बिहारी नायक, आर. चन्द्रकांत गुप्ता, आर. नितेश तिवारी, आर. संजय रात्रे, आर. गंगाराम डाण्डे, आर. विकास कोसले, आर. संदीप भगत, आर. योगेश राजपूत, आर अशोक चौहान, आर. देव कुर्रे, आर. गोपीराम दिव्य, आर. हेराम चौहान, आर, हरीश मरावी, आर. शैलेन्द्र सिदार, आर. प्रेमेन्द्र चन्द्रा, म. आर. रेहाना फातिमा, आर. हितेश राव, आर. विरेन्द्र पटेल, आर. विशाल वर्मा, आर. ओमप्रकाश निराला, आर. अभिजीत पाण्डेय, आर. कौशल प्रसाद, आर. आशीष साहू, आर. संजू श्रीवास, आर. संदीप सिंह, आर. आलोक पाण्डेय, आर. सुनील सिंह, प्र.आर. मनोज ठाकुर, आर. चन्द्रसेन खुंटे, आर. नीरज डेनियल, आर. देवराज, आर. गुफरान, आर. ओमप्रकाश साहू, आर. दिनेश निराला, आर. प्रेम मरकाम, आर. मनबोध भारती, आर. कृपाल सिंह, आर. सूरज भारद्वाज, आर. रितिक पटेल, आर. सुरेश खुटे आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)

"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।

ये भी पढ़ें...