कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के पाली थाना के चैतमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी के भंवर तालाब के पास एक अज्ञात महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। घटना के बाद से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। जहां चैतमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत घुनघुटी के भंवर तालाब के पास महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। महिला की उम्र लगभग 27 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
महिला की पहचान बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत शांति नगर कालोनी, जंगल साइड निवासी के रूप में की गयी है। सोशल मीडिया पर खबर व तस्वीर के आधार पर परिजन ने ही इसकी पहचान की है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।