कोरबा: राज होटल एवं सनराइज स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, अंदर का नजारा देख उड़े होश, इस हालत में मिले महिला व पुरुष
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा जमकर चल रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने सनराइज स्पा सेंटर में छापा मारकर देह व्यापार के धंधे में लिप्त महिलाओं व पुरुष को गिरफ्तार किया है। राज होटल में भी छापेमारी की गई है जिसमें महिलाएं व पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि राज होटल एवं सनराइज स्पा सेंटर में अनैतिक एवं अवैध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इस सूचना के आधार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना एवं सीएसईबी चौकी पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें राज होटल में 4 पुरुष एवं महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले, वहीं सनराइज स्पा सेंटर में एक पुरुष और महिला आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। इसके अतिरिक्त 2 अन्य महिलाएं भी संदिग्ध अवस्था मे मिली।
जांच में पाया गया कि इन दोनों स्थानों पर मिली महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल एवं रायपुर की निवासी हैं। पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। इस बात का पता लगाने की कोशिश भी पुलिस कर रही है कि होटल व स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा कब से चल रहा था।