कोरबा: कोरबा जिले में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार एक कार ने जमकर कोहराम मचाया। नशे में धुत कार चालक ने 3 बाइक सहित एक साइकल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 2 की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई चौक से बुधवारी बाजार की ओर जाने वाले वीआईपी मार्ग का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात 10 बजे करीब तेज रफ्तार स्विफ्ट कार (क्रमांक CG12 BE 2806) ने पहले पथर्रीपारा इंदिरा चौक के पास टीवीएस चैम्प में सवार दो लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ी और फिर एक यामाहा बाइक को चपेट में लिया। इस टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक का नियंत्रण हटने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जाकर एक साइकिल सवार को भी रौंद गई। इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर के आगे एक और बाइक सवार को टक्कर मारी और उसे करीब 100-150 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में तीन बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय राहुल यादव नामक युवक नशे में कार चला रहा था, उसका एक हाथ फ्रैक्चर था फिर भी वह नशे में गाड़ी चला रहा था। हादसे का भयावह वीडियो भी सामने आया है। वहीं कई सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई है। घटना के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है।
हादसे में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं, बाकी 3 को बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया। 3 की हालत अभी भी गंभीर है। मृतकों की पहचान- 1. मोहम्मद इसराइल (75 वर्ष) निवासी पथरीपारा, 2. छोटे लाल साहनी (21 वर्ष) निवासी आईटीआई के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस ने आरोपी राहुल यादव को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 और 110 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पिता बिजली विभाग में इलेक्ट्रीशियन है। मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
