कोरबा में सराफा व्यवसायी की बेरहमी से हत्या, फ़िर बदमाशों ने लूटी कार
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई, वारदात को बाद बदमाशों ने क्रेटा कार चोरी कर भाग निकले। लहूलुहान हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र की है। नया ट्रांसपोर्ट नगर के लालू राम कॉलोनी में अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का घर है। रात करीब 9 बजे के आसपास घर पर दो नाकाबपोश बदमाश घुस आए। उन्होंने किसी धारदार हथियार से कारोबारी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी क्रेटा कार क्रमांक (JH 01 CC 4455) चोरी कर फरार हो गए। आसपास के लोगों द्वारा आनन-फानन में कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या सर्राफा व्यवसायी और स्थानीय निवासी अस्पताल पहुंच गए। सर्राफा व्यवसायीयो ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अपनी टीम के साथ घटना स्थल लालूराम कॉलोनी पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। आरोपियों की धर पकड़ के लिए इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।