कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में बोरे और बैग में एक युवक की कई टुकड़ों में लाश मिली है। जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक यह पाली थाना क्षेत्र में की घटना है। जहां गोपालपुर स्थित बांधपारा डैम के पास युवक की बैग और बोरे में कई कई टुकड़ों में लाश मिली है। युवक के कटे हुए दो पैर व अन्य हिस्से मिले हैं, सिर गायब है। युवक की बेरहमी से हत्या कर लाश को ठिकाने लगाया गया है। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची है। वही मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की कड़ाई से जांच शुरु कर दी है।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे हैं। बोरे से पासपोर्ट और कुछ अन्य दस्तावेज मिले हैं। पासपोर्ट में युवक का नाम मोहम्मद वसीम अंसारी लिखा है, जिसकी जन्मतिथि 1998 है। एएसपी नेहा वर्मा ने कहा कि पासपोर्ट के मुताबिक युवक झारखंड के रांची का रहने वाला था। 2 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट में एंट्री दिखाई दे रहा है। साथ ही वह दमनदीव से रांची गया था। वहां से इधर कैसे पहुंचा, उसकी जांच की जा रही है। अन्य दस्तावेज पानी में भीग गए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।