कोरबा में मंत्रियों के काफिले को रोककर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं पर FIR दर्ज
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: फ्लोरामैक्स कंपनी से ठगी की शिकार हुई महिलाओं द्वारा कर्ज माफी को लेकर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं लेकिन अभी तक कोई भी नामजद आरोपी नहीं है।एंबुलेंस चालक और प्रशासन की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान सड़क पर आवागमन बाधित हुआ था और सरकारी कामकाज भी प्रभावित हुआ था।
एडिशनल एसपी यूवीएस चौहान ने बताया कि प्रदर्शन के चक्कर में एंबुलेंस वहां के चालक को रास्ता बदलना पड़ा जबकि चक्काजाम करने के लिए महिलाओं ने कोई अनुमति नहीं ली थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद, एसपी ऑफिस और आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने की अपील की है।
बता दें कि रविवार फ्लोरा मैक्स कंपनी के फ्रॉड से पीड़ित महिलाओं ने आदिवासी कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा पहुंचे उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के काफिले को घेर लिया और अपनी समस्या का समाधान मांगने लगीं। इस दौरान पुलिस सिक्योरिटी की काफी कोशिशों के बाद भी महिलाएं लगभग 3 घंटे तक वहां से नहीं हटीं और दोनों मंत्रियों को वहीं रुकना पड़ा था। इस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही और सरकारी कामकाज भी प्रभावित हुई थी।