कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कोरबा जिले में सभी नदी-नाले उफान पर हैं। आलम यह है कि कई गांव का संपर्क जिले से कट गया है। जिले में लगातार हो रही बारिश अब आफत बन चुकी है।
कोरबा में गुरुवार की रात हुई भीषण बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वही करतला विकासखंड की ग्राम पंचायत ढोढातराई में 40 लाख में बनी पुलिया के साथ वॉल का निर्माण कराया गया था। तेज बारिश के कारण वॉल के पास से पानी के तेज बहाव में सड़क कटती चली गई और बड़ा हिस्सा पानी में बह गया। ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित स्कूल और बाउंड्री वॉल के बह जाने के कारण ढोढातराई ग्राम का अन्य आश्रित ग्राम जामपानी, छातापाठ, लबेद, सुपातराई समेत 12 गांवों से संपर्क टूट गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याएं बढ़ गई हैं, जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
वही पिछले वर्ष ही ग्राम खेतार (गहनिया) सड़क चौड़ीकरण के दौरान नई पुलिया का निर्माण कराया गया। लेकिन लगातार बरसात में पुलिया का कुछ हिस्सा धंस गया है। सिर्फ मिट्टी डालकर कोरम पूरा कर दिया गया। जिसके कारण बारिश के बाद पुलिया के पास का मार्ग धंस गया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा हैं।