Email : prathamaawaz@gmail.com

Contact : +91 8817704448

Address: In front of Little Step School SECL main road Korba (CG)

“समाचार की पहली आवाज़.

कोरबा में बाइकर्स गैंग ने मचाया उत्पात, पुलिस ने दबोची बाइकें, कई युवक हिरासत में, देखें वीडियो….

कोरबा:    स्वतंत्रता दिवस के दिन कोरबा जिले में कुछ युवकों ने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम उत्पात मचाया। बाइक सवार युवकों ने SECL कॉलोनी और मानिकपुर चौकी क्षेत्र में बाइक की साइलेंसर से तेज धमाके किए, मानो पटाखे फोड़ रहे हों। इस दौरान उन्होंने न केवल शोरगुल मचाया, बल्कि स्थानीय लोगों को भी डर और असुविधा में डाल दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना उस समय हुई जब जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी, कलेक्टर अजीत वसंत और वन विभाग के अधिकारी आत्मानंद स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल थे। हेलीपैड के पास पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान अचानक तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिस पर अधिकारियों ने तत्काल पुलिस व वन विभाग की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए।

जैसे ही पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे, बाइकर्स इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने पीछा कर 8 युवकों को पकड़ लिया और उनकी बाइकें भी जब्त कर लीं। सभी को मानिकपुर चौकी लाकर पूछताछ की गई और उन पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है। कॉलोनी में आए दिन कुछ युवक तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते हैं और पटाखों जैसे धमाके करते हैं। रोकने पर वे गाली-गलौज और मारपीट की धमकी देते हैं।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है और अन्य भागे हुए युवकों की पहचान की जा रही है। जिले के थाना-चौकियों और यातायात विभाग की ओर से पहले से ही तेज रफ्तार वाहन चलाने और पटाखा फोड़ने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके।

पकड़े गए चालक-

01. CG12BH4371 प्रथम वायवाची, पिता नंदन वायवाची, साकिन साउ पुरानी बस्ती कोरबा 23 वर्ष थाना कोतवाली, जिला कोरबा
02. CG12BH3758 आशीष, पिता कोकासिंह, साकिन एमपीएमनेगर कोरबा 19 वर्ष थाना सिविल लाइन, जिला कोरबा
03. CG11B6563 शशिकांत खुट्टे, पिता उमाशंकर खुट्टे, साकिन अस्पताल के पीछे, रायगढ़ 21वर्ष थाना सिविल लाइन, जिला कोरबा
04. CG12AB4872 प्रदुम साहू, पिता सुरेंद्र सिंह साहू, साकिन रुजगामार, बालको नगर कोरबा 19 दुर्गापुर चौकी, थाना बालको नगर
05. CG12BK9512 भोलाशाह, पिता इरफान शाह, साकिन साउ पुरानी बस्ती, धुनगुरा 23 वर्ष थाना कोतवाली, जिला कोरबा
06. CG12BM2616 सनी यादव, पिता राज किशोर यादव, साकिन चेकपोस्ट, भद्रवाहा 22 थाना बालकोनगर, जिला कोरबा
07. CG12AD3450 शशिकांत नागर, पिता प्रेमकुमार नागर उम्र  18 वर्ष साकिन आइटीआई रोड, रायगढ़ थाना सिविल लाइन, जिला कोरबा
08. CG12BK6157 धनराम महंत, पिता नंदकुमार महंत, साकिन मोतीसागरपारा कोरबा 21 थाना कोतवाली, जिला कोरबा

Picture of Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)

"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।

ये भी पढ़ें...