कोरबा में दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, दोस्त के गांव आया था घूमने फिर….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत डेंगूरडीह गांव के निवासी राम कुमार राठिया उम्र (45वर्ष) की बस स्टैंड होटल के पास खून से सनी व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान मिले थे जिससे हत्या की आशंका जताई गई। हत्या के मामले में पुलिस ने रामकुमार राठिया के दोस्त झूल सिंह अगरिया गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर अपने दोस्त को ही मौत के घाट उतार दिया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी राजगामार पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। आरोपी की तलाश की जा रही थी। वहीं मामले में संदेही झूल सिंह अगरिया उर्फ भैरा अगरिया को छुईढोड़ा अस्पताल के आसपास मिला जिसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि वह डेंगूरडीह गांव घूमने आया था।रामकुमार राठिया से उसकी अच्छी मित्रता थी। वह रामकुमार राठिया को घर से बुलाकर उसे बस स्टैण्ड के पास यात्री प्रतीक्षालय के पीछे शराब पीने के लिये ले गया, फिर राम कुमार से पैसा मांगने की बात पर विवाद करते हुए टंगिया से रामकुमार के गले पर वार करके हत्या कर दिया और वहां से भाग गया था। पुलिस घटना में प्रयुक्त टंगिया को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी-
1.झूल सिंह उर्फ भैरा अगरिया पिता सुकूल सिंह अगरिया उम्र 45 साल साकिन मुढूनारा चौकी रजगामार जिला कोरबा।