कोरबा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 2 युवतियों की मौत
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 2 युवतियों की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। तीनों मनाली ट्रिप करने के बाद वापस कोरबा लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क की दूसरी ओर पलट गई। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मृत युवतियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। कोरबा निवासी मोनिका चटर्जी और दीक्षा राठौर मेकअप आर्टिस्ट का काम करती थी। दोनों युवतियां दोस्तों के संग मनाली घूमने गई थीं। मंगलवार की सुबह वे वापस बिलासपुर लौटी थीं। यहां स्टेशन से कार में सवार होकर कोरबा अपने घर लौट रही थी। कार में 3 लोग सवार थे। वापसी में देवराज लांझेकर कार चला रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चैतमा के डिस्पोजल फैक्ट्री के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि डिवाइडर से कार टकराने के बाद उछलकर सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई। हादसे में सियाज कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादस दोनों युवतियों की मौत हो गई जबकि कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची और 108 एंबुलेंस के माध्यम से चालक को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई।