कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री से लगे कोयला साइडिंग एरिया में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस और रेलवे आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची, और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
यह पूरी घटना रामनगर क्षेत्र की है। जानकारी अनुसार पति की मृत्यु के बाद जयंती बाई महंत उम्र लगभग 52 वर्ष अपने बेटे के साथ मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में रहती थी। महिला के बेटे राकेश महंत ने बताया कि रोज की तरह उसकी मां कांति महंत दिशा मैदान के उपरांत कोयला बिनने गई थी । इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई । यह घटना आज सुबह 9 बजे की आसपास की है। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आरपीएफ और मानिकपुर चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं। मृतका की मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।