कोरबा: भीषण सड़क हादसे में महिला की हुई दर्दनाक मौत
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से अभी अभी एक बड़े हादसे की खबर सामने ही है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार पति पत्नि को अपनी चपेट में ले लिया, हादसा इतना भीषण था कि बाइक में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पति घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा बालको थाना अंतर्गत लालघाट मुख्य मार्ग पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मृतका बालको की रहने वाली थी। हादसे के बाद आक्रोश मृतिका के परिजनों व बस्ती वासियों ने शव को लेकर बालको बाइपास मुख्य मार्ग में पर चक्काजाम कर दिया। जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई है।
