कोरबा ब्रेकिंग: राखड़ डैम में मिली खून से सनी लाश, हत्या की आशंका
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां राखड़ डैम में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां सीएसईबी के राखड डैम में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं मृतक की पहचान बालको भदरापारा निवासी भुनेश्वर जायसवाल उम्र (35 वर्ष) के रूप में हुई है। लाश को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यूवक की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।