कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले की दीपका पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। दीपका पुलिस ने एसईसीएल (SECL) गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चोरी किए गए 2345 लीटर डीजल सहित पुरुषोत्तम गैंग और नवीन गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में उपयोग हुए दो बोलेरो वाहन भी को जब्त किया है। वहीं इस घटना में 6 पुलिसकर्मियों की आचरण संदिग्ध होने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
दीपका थाना में सुरक्षा अधिकारी गेवरा परियोजना द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 22 दिसंबर की रात बोलेरो वाहन (सीजी 12 बीएल 6960) में सवार अज्ञात आरोपियों द्वारा डीजल चोरी किया जा रहा था। व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन आरोपियों द्वारा चोरी के डीजल लेकर फरार हो गये। दीपका पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दीपका पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही शुरू कर दी। थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में कड़ी कार्यवाही करते हुए दीपका पुलिस टीम के द्वारा सात आरोपियों को उनके अलग-अलग ठिकानों से पकड़ा गया और उनसे 67 जरीकेन में कुल 2345 लीटर चोरी के डीजल और घटना में प्रयुक्त दो बोलेरो वाहन को बरामद किया गया। पकड़े गए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
आरोपियों से जब्त बोलेरो वाहन में एसईसीएल का सिक्यूरिटी पास मिला है, जिसका उपयोग खदान के अंदर प्रवेश करने के लिये किया जाता था। आखिर डीजल चोर गिरोह के पास एसईसीएल का सिक्यूरिटी पास कैसे और किनके माध्यम से पहुंचा। कहीं न कहीं डीजल चोरी के इस पूरे खेल में एसईसीएल के सुरक्षा विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। जिसके संबंध में भी जांच की जा रही है। बाकी अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।
डीजल चोर गिरोह के खिलाफ इस कार्रवाई में कुछ पुलिस कर्मियों का संदिग्ध आचरण सामने आया। जांच में प्रधान आरक्षक 35 राजेश कंवर साइबर सेल कोरबा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त्य थाना हरदीबाज़ार, आरक्षक 488 तिलक पटेल थाना हरदीबाज़ार आरक्षक 486 धीरज पटेल थाना कुसमुंडा, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर थाना कुसमुंडा एवं आरक्षक 689 रितेश शर्मा साइबर सेल कोरबा का आचरण संदिग्ध पाया गया। जिस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सभी को निलंबित कर दिया है।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) पुरुषोत्तम कुमार यादव पिता स्व भुजबल यादव उम्र 34 वर्ष पता बगडबरी पारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
(2) देवचरण चौहान पिता वीर साय चौहान उम्र 19 वर्ष साकिन विजय नगर दीपका थाना दीपका जिला कोरबा
(3) राजेंद्र साहू उर्फ़ कुनाल पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू उम्र बाराद्वार जिला शक्ति छत्तीसगढ़ 20 वर्ष साकिन कराडी थाना
(4) शेख उर्फ बिट्टू पिता शेख फैयाज उम्र 28 वर्ष साकिन ज्योति नगर मुक्तिधाम के पास थाना दीपका जिला कोरबा
(5) अर्जुन सिंह पिता स्व बनवारी सिंह गोड उम्र 18 वर्ष साकिन शांति नगर बल्गी बाकी मोगरा थाना बाकी मोगरा जिला कोरबा
(6) देवानंद खूंटे पिता अंजोर साय खूंटे उम्र 19 साल साकिन खमदई पारा खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
(7) रवि बरेठ पिता रमेश बरेठ उम्र 25 साल साकिन खोखरा (ठाकुर देव) थाना कोतवाली जिला जांजगीर चांपा
जब्त वाहन-
(1) बोलोरो क्रमांक CG 12 BL 6960 सफेद रंग का इंजन क्र TVP6K 10707 सरल क्रमांक MA1XL2TVXP6L33427
(2) बोलेरो क्रमांक CG 11 BK 6745 सफेद रंग का इंजन क्र TUP118300 सरल क्रमांक MAIXL2TUXP6L40691