कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना ग्राम भालू सटका की है। जहांआज शाम को 70 वर्षीय श्यामलाल कंवर की हत्या कर दी गई। घर के आंगन में खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। जब पड़ोसियों की इस पर नजर पड़ी, तब उन्होंने तत्काल इस घटना की सूचना मानिकपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची।
जांच पड़ताल के दौरान यह पता चला कि श्यामलाल के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है जिसकी उसकी मौत हो गई है। वहीं बाघा ने मृतक की पत्नी को देखकर जो संकेत दिए हैं उससे पुलिस को संदेह है कि श्यामलाल की हत्या उसकी पत्नीने की है, फिलहाल इस मामले में गंभीरता सहित जांच पड़ताल की जा रही है।