कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- कोरबा जिले की मानिकपुर पुलिस ने फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन लोगों से वसुली करने वालों के विरुध्द कार्यवाही की है। प्रार्थी पुरुषोत्तम पटेल पिता जगदीश प्रसाद पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी नगोई बसेरा थाना कटघोरा जिला कोरबा का चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 31 दिसंबर 2023 के शाम 4:00 बजे के आसपास सुरेंद्र वैष्णव एवं सुरेंद्र राठौर नाम का व्यक्ति अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों को डरा धमका कर रकम की मांग कर रहे हैं, जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध घटित होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अभिनव कांत, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी अजय सोनवानी के नेतृत्व में अधीनस्थ स्टाफ के साथ विशेष टीम तैयार कर उक्त आरोपियों का धर पकड़ किया गया। प्रकरण की विवेचना एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर आरोपियां के मेमोरेंडम अनुसार सुरेंद्र वैष्णव से लोगो को भयभीत कर प्राप्त रकम ₹220 तथा आरोपी सुरेंद्र राठौर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग वॉकीटॉकी को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।1-सुरेंद्र राठौर पिता शत्रुघ्न लाल राठौर उम्र 25 वर्ष साकिन नाराईबोध थाना कुसमुंडा वर्तमान पता न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खरमोरा कोरबा थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा, 2-सुरेंद्र वैष्णव पिता देवदास वैष्णव उम्र 29 वर्ष पता गिधौरी थाना उरगा जिला कोरबा है। जप्त संपत्ति 1- वॉकी-टॉकी 2-नगदी रकम 200 रुपये ।