Email : prathamaawaz@gmail.com

Contact : +91 8817704448

Address: In front of Little Step School SECL main road Korba (CG)

“समाचार की पहली आवाज़.

कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के 21 बाइक बरामद

कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:  बाइक चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में कोरबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में पुलिस ने 18 आरोपियों सहित 4 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। प्रार्थियों की रिपोर्ट पर थाना दीपका, बालको, चौकी सीएसईबी व चौकी मानिकपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि जिले के विभिन्न स्थानों से मोटर सायकल की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी कर लिया गया था जिस पर संबंधित थाना/चौकी में अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल थाना बालको, थाना दीपका, चौकी सीएसईबी एवं चौकी मानिकपुर के द्वारा टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के कुल 18 आरोपी एवं 04 अपचारी बालक को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी किए गए विभिन्न माडल जैसे बूलेट, होण्डा एक्टिवा, स्पलेंडर, डिलक्स एवं अन्य कंपीनियों के कुल 21 नग मोटर सायकल एवं घरेलू सामान के साथ उड़ीसा पासिंग नंबर प्लेट को जप्त किया गया।



थाना दीपका में 08 नग मोटर सायकल, थाना बालकोनगर में 02 नग मोटर सायकल एवं 02 नग बैटरी, चौकी मानिकपुर में 05 नग मोटर सायकल एवं चौकी सीएसईबी में 06 नग मोटर सायकल एवं 02 नग फ्रीज एक कुलर, एक एसी, एक इन्वर्टर बैटरी और गैस चूल्हा सिलेंडर एक नग पानी फिल्टर को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण विवेचना में है आगे और भी बाइक मिलने की संभावना है।

गिरफ्तार आरोपी-

1.जगदीश साहनी उर्फ टिल्ली पिता राजदेव उम्र 19 साल साकिन परसाभांठा बालकोनगर
2. कृष्णा जायसवाल उर्फ ओंकार पिता महेस राम उम्र 19 साल साकिन परसाभांठा बालको थाना बालकोनगर
3. अनुप उर्फ ननकी पिता गणेष राम उम्र 23 साल साकिन परसाभांठा बालको नगर थाना बालकोनगर
4. सावन उर्फ पाण्डो पिता स्व. दशरथ दास उम्र 24 साल साकिन बजरंग चौक बेलगडीनाला थाना बालको
5. सूरज यादव पिता स्व अशोक यादव उम्र 21 साल साकिन परसाभांठा बालकोनगर थाना बालकोनगर
6. राजकुमार उर्फ गुडडास पिता बृज लाल यादव उम्र 23 साल साकिन परसाभांठा बालकोनगर
7. रामजीवन उर्फ दादू यादव पिता कुंवर सिंह उम्र 24 साल साकिन परसाभांठा बालकोनगर थाना बालकोनगर
8. सतीश मरावी पिताराम सिंह मरावी उम्र 19 साल साकिन परसाभांठा बाजार के नीचे बालकोनगर थाना बालको नगर
9. गणेश कुम्हार उर्फ बच्चा पिता नकुल कुम्हार उम्र 36 वर्ष निवासी लचीदा थाना अटवीरा जिला बरगढ़ (उड़ीसा)

10. नवरतन दास पिता सालिक दास उम्र 19 साल पता-रजकम्मा थाना कटघोरा।
11. भूपेन्द्र शर्मा पिता श्यामवीर शर्मा उम्र 54 वर्ष निवासी अख्तियारपुर थाना अगोता जिला गाजियाबाद (उ.प्र.) हा.मू. खम्हार
12. परिमल दास महंत पिता घासीदास महंत उम्र 35 वर्ष निवासी खम्हार थाना खरसिया जिला रायगढ़ (छ.ग.)
13. देवांश उर्फ करील देवांगन पिता अरुण देवांगन उर्फ 24 साल पता-छुरीकला थाना कटघोरा जिला कोरबा छ.ग.
14. राजकुमार पिता कमल सिंह कंवर उम्र 27 साल पता-रजकम्मा थाना कटघोरा
15. साहिल कुमार बांगले पिता मोहन लाल बांगले उम्र 19 साल पता-एम/14 पंप हाउस कालोनी चौकी सीएसईबी कोरबा
16. ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश पिता सीताराम यादव उम्र  वर्ष 06 माह पता-भैसमा थाना उरगा जिला कोरबा
17. उज्जवल खुंटे पिता सुखराम खुंटे उम्र 19 साल पता-गायत्री नगर चौकी रजगामार थाना बालको नगर जिला कोरबा छ.ग.
18. लक्ष्मीनारायण कश्यप पिता ईश्वर कष्यप उम्र 24 वर्ष पता-रजकम्मा थाना कटघोरा

 

Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)

"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।

ये भी पढ़ें...