कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा जिले में हादसों का दौर जारी है। गेवरा खदान में फिर एक बड़ा हादसा हुआ है यहां कोयला परिवहन मार्ग पर ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। वही मृतक की पहचान धनीराम पटेल 36 वर्षीय सिरली बोइदा हरदीबाजार निवासी के रुप में हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दीपका थाना पुलिस पहुंची है, पुलिस ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कार्यवाही कर रही है।
