कोरबा जिले में फिर हुआ बड़ा हादसा, बाइक सवार युवक की हुई मौत
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। बाइक में सवार होकर बालको से रिस्दी की ओर से आ रहे एक युवक को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया, हादसे में युवक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार यह घटना रिस्दी चौक की है। उड़ीसा संबलपुर के डगनिया पाली निवासी संजीव साहू 32 वर्ष पिता भगवती साहू बालको संयंत्र में ठेका कंपनी में कार्य करता था। बताया जाता है कि संजीव साहू बुधवार की दोपहर को अपने बाइक में सवार होकर बालको से रिस्दी की ओर आ रहा था रिस्दी चौक के समीप ब्रेकर पर उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। इस घटना में संजीव साहू गंभीर रुप से घायल हो गया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की मदद से उसे आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।