कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल की चैतमा वन परिक्षेत्र के ग्राम कोनकोना में एक तेंदुआ देखा गया। हाव भाव से बीमार नजर आ रहे तेंदुआ के शिकार की आशंका बनी थी। वन विभाग ने सुरक्षा और इलाज के लिए तेंदुआ को रेस्क्यू कर पकड़ा और कानन पेंडारी भेजा है।
कोनकोना के जंगल में तेंदुआ को खेत में टहलते देख ग्रामीणों और वन विभाग में सुबह को हड़कंप मच गया। कुछ दिन पहले ही चैतमा वन परिक्षेत्र के राह में तेंदुए की हत्या के बाद अलर्ट होकर तेंदुए पर नजर रखे जाने कैमरे लगाए गए थे। तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिलते ही वन विभग की टीम मौके पर पहुंची। डीएफओ कुमार निशांत ने खुद मोर्चा संभाला, घण्टो मशक्कत के बाद रेस्कयू सफल रहा। तेंदुए को पकड़ने बिलासपुर के कानन-पेंडारी से दल बुलाया गया था। जानकारी के अनुसार मौके पर तेंदुआ भीषण गर्मी के चलते बीमार हो गया हैं। इसीलिए पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया था।
कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 9 बजे इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गयी। जहां मौके पर पहुंच बिलासपुर से टीम बुलाकर तेंदुए को पकड़ा गया है जहां उच्च अधिकारी को निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कोरबा जिले के इस क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, बिलासपुर से बुलाई गई टीम, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू
- Pratham Aawaz
- May 26, 2024
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।