कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में इन दिनों लगातार हादसे का दौर जारी है। कटघोरा मार्ग में फिर एक हादसे की खबर सामने आई है। यहां बीती रात दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना मोहनपुर टोल नाका के पास की है।
जानकारी के मुताबिक कटघोरा मुख्य मार्ग पर मोहनपुर टोल नाका के पास तेज रफ्तार बाइक सवार 2 युवक सड़क पर खड़ी ट्रेलर वाहन में जा घुसे। तेज रफ्तार हादसे का कारण बना। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि सड़क पर एक ट्रेलर खड़ा हुआ था. जहां बाइक अनियंत्रित होकर सीधे ट्रेलर के पीछे जा घुसा. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।