कोरबा: एसईसीएल ऑफिसर कॉलोनी और सुभाष ब्लॉक को जाने वाले रास्ते के बीच में प्रबंधन कर रहा दीवार खड़ी, आमलोगों की बढ़ी परेशानी, देखें वीडियो….
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा एसईसीएल ऑफिसर कॉलोनी और सुभाष ब्लॉक को जाने वाले रास्ते के बीच में दीवार खड़ी की जा रही है। इसके बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है, लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि पहले ही इस रास्ते को चार पहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था और अब दोपहिया और पैदल की सुविधा भी बंद की जा रही है। ऐसा होने से छात्रों सहित लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, और समय भी अधिक लगेगा।