कोरबा: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, इस चीज से तंग आकर नाबालिग ने की थी दादा की हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा……
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के दीपका के लोटानपारा ग्राम केराकछार में 65 वर्ष के बुजुर्ग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नाती को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने ही दादा की पैर से गला दबाकर हत्या कर दी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरी घटना दीपका थाना क्षेत्र की है, जहां मृतक समारू बुधवरा सिंह धनवार पिता होल साय धनुवार उम्र 65 वर्ष साकिन लोटानपारा ग्राम केराकछार थाना दीपका जिला कोरबा कि मृत्यू 21 अगस्त 2023 की रात्रि मे होने कि सूचना पर मर्ग कायम कर जाँच कार्यवाही मे लिया गया।
थाना प्रभारी दीपका यूवराज तिवारी एवं थाना के कर्मचारियों के द्वारा घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जॉच किया गया। मामले के समस्त गवाहो का बयान लिया गया। जाँच के दौरान पुलिस टीम को यह पता चला कि मृतक समारू बुधवार सिंह के द्वारा घर मे दारू पीकर अपने बहु एवं नाती के साथ मारपीट व गाली गलौच हमेशा किया करता था। घटना दिनांक को भी समारू बुधवार सिंह के द्वारा दारू पीकर घर मे गाली गलौच एव बहु व बच्चों के साथ मारपीट कर रहा था, इस चीज से तंग आकर संघर्षरत बालक साकिन लोटनापारा ग्राम केराकछार थाना दीपका जिला कोरबा घटना स्थान पर अपने दादा समारू बुधवार सिंह धनवार को मारपीट कर पैर से गले को दबाकर घटना को अंजाम दिया। पूछताछ मे अपचारी बालक द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उक्त अपचारी बालक को विधिवत निरूद्ध कर न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।