कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा के नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और सिटी कोतवाली परिसर में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां सीएसपी भूषण एक्का और थाना प्रभारी अभिनव कांत ने नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों के साथ तिरंगे झंडे का आरोहण किया और फिर मौके पर राष्ट्रगान का वाचन किया गया। इस दौरान थाने के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्रों के मध्य तिरंगे झंडे का वितरण भी किया गया।
कोतवाली थाना परिसर बच्चों के जयकारे से गूंज उठा थाना
प्राथमिक शाला स्कूल के बच्चे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोतवाली थाना परिसर ध्वजारोहण करने पहुंचे जहां पुलिस कर्मियों ने बच्चों के साथ ध्वजारोहण कर भारत माता के जयकारे लगाए, सीएसपी भूषण एक्का और कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत ने बच्चों को तिरंगा झंडा मिठाई और चॉकलेट बांटा। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई।
कोतवाली थाना परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सड़क सुरक्षा सप्ताह के मध्य नजर स्कूली बच्चों और आम जनों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। जहां लोगों ने सेल्फी पॉइंट में फोटो लेकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में जानकारी एकत्र किया।